'सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय है', खिलखिलाकर हंस पड़े रोहित शर्मा

Updated: Wed, Oct 05 2022 13:13 IST
Cricket Image for Ind Vs Sa Rohit Sharma On Suryakumar Yadav Form (Rohit Sharma (image source: Google))

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के 227/3 के स्कोर के जवाब में भारत की टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई। सूर्यकुमार यादव, जो पिछले कुछ वक्त से अविश्वसनीय फॉर्म में हैं तीसरे टी-20 मुकाबले में 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने भारत के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर मजेदार कमेंट किया।

मुरली कार्तिक से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, 'चिंताओं के बारे में बात करें तो सूर्यकुमार यादव की फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है।' ऐसा बोलते हुए रोहित शर्मा खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं वहीं उनका इंटरव्यू कर रहे मुरली कार्तिक भी हंसते हुए कहते हैं, 'मैंने सोचा कि यह आपकी चिंताओं में सबसे नीचे नंबर पर होगा।'

रोहित शर्मा ने इसके बाद गंभीरता से बोलते हुए खराब गेंदबाजी को लेकर कमेंट किया। रोहित शर्मा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमें अपनी गेंदबाजी को देखना होगा, पावरप्ले में, बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में भी हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं। इसपर ध्यान देने की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें: 'सवाल पूछने से पहले जांच करो', राहुल द्रविड़ ने बिना गुस्साए पत्रकार को दिया जवाब

बता दें कि सूर्युकमार यादव इस साल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूर्युकमार यादव ना केवल रन बना रहे हैं बल्कि तेजी से भी रन बना रहे हैं। मौजूदा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग में सूर्युकमार यादव नंबर 2 पर हैं। मोहम्मद रिजवान टी-20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें