IND vs SL 3rd ODI Dream11 Prediction: अक्षर पटेल को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल

Updated: Sun, Jan 15 2023 11:55 IST
Axar Patel

India vs Sri Lanka Dream 11 Team: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराना चाहेगी। सीरीज में भारत 2-0 से आगे है और अब उनकी निगाहें तीसरा मैच जीतने पर होगी। सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। यहां गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है, ऐसे में किसी बॉलर या ऑलराउंडर को कप्तान बनाना अच्छा फैसला होगा। अक्षर पटेल, वानिन्दु हसरंगा और कुलदीप यादव टॉप पिक हो सकते हैं।

IND vs SL 3nd ODI, Pitch Report: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है। ऐसे में अपनी ड्रीम टीम में गेंदबाज़ों और ऑलराउंडर को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। यहां वनडे फॉर्मेट में एकमात्र मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 104 रनों पर ढेर कर दिया था। पिच स्पिन और तेज गेंदबाज़ दोनों के लिए ही मददगार होगी।

IND vs SL 3rd ODI: Where to Watch?: यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs SL Head to Head: भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 164 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसके दौरान भारत ने 95 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने 57 वनडे मैच जीते हैं। दोनों ही टीमों के बीच एक वनडे मैच टाई और 11 बेनतीजा रहे हैं।

IND vs SL 3nd ODI, Dream11 Team: विकेटकीपर - केएल राहुल, बल्लेबाज़ - विराट कोहली, पथुम निसांका/नुवानीदू फर्नांडो, श्रेयस अय्यर, दसुन शनाका, ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वानिन्दु हसंराग, गेंदबाज़ - उमरान मलिक, कसून रजिथा, कुलदीप यादव (उपकप्तान)

INDIA Probable Playing XI: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

Sri Lanka Probable Playing XI: पथुम निसांका/नुवानीदू फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा

Also Read: LIVE Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें