VIDEO : 'पूछोगे, तब बोलूंगा ना कोई पूछ ही नहीं रहा है', रोहित ने फिर किया पत्रकार को ट्रोल

Updated: Thu, Mar 03 2022 16:00 IST
Image Source: Google

टी-20 सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज को फतेह करने पर हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कल यानि 4 फरवरी को मोहाली में खेला जाना है और इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

रोहित की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा पल भी आया जब एक पत्रकार को उन्होंने ट्रोल कर दिया। अक्सर अपने जवाब से पत्रकारों को क्लीन बोल्ड करने वाले हिटमैन ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। दरअसल, ये सब हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बिल्कुल आखिर में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म ही होने वाली थी कि एक पत्रकार अपना सवाल लेकर बोल पड़ा।

इस पर रोहित ने भी मना नहीं किया और कहा- हां प्लीज, पूछने दीजिए। तब पत्रकार बोला, 'यार रोहित आउटफील्ड में मैच नहीं हो रहा है ना... आप ना तो प्लेइंग इलेवन के बारे में बात कर रहे हो और न ही पिच और क्राउड के बारे में कुछ बता रहे हो?'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

पत्रकार के इस सवाल पर एक समय रोहित भड़कते हुए भी दिखे और उन्होंने मौज लेते हुए कहा, 'यार, पूछोगे तभी बोलूंगा ना, कोई पूछ ही नहीं रहा है। अब आपने पूछा है तो जरूर जवाब दूंगा। यही तो असल सवाल है कि क्राउड आ रहा है कि नहीं। पिच कैसा है क्या प्लेइंग इलेवन खेल रहा है, ये सब मेरे लिए अच्छा है।'
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें