IND VS SL: प्रैक्टिस मैच में आया संजू सैमसन का तूफान, भुवनेश्वर कुमार दिखे बेबस

Updated: Sat, Jul 17 2021 15:12 IST
Image Source: Twitter

IND VS SL: भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम ने इस सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेला जिसमें खराब फॉर्म से गुजर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने रंग में वापस लौटते हुए नजर आए। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संजू सैमसन की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में संजू सैमसन बड़े बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार हो या फिर नवदीप सैनी सभी गेंदबाज सैमसन के सामने फीके नजर आ रहे हैं। सैमसन हर गेंदबाज की जमकर कुटाई कर रहे हैं। वहीं वीडियो देखखर ऐसा लगता है कि संजू सैमसन के बल्ले का सबसे ज्यादा कहर भुवनेश्वर कुमार को झेलना पड़ा है।

संजू सैमसन जिस तरह से शॉट लगा रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि हो ना हो अब श्रीलंका के बल्लेबाजों की शामत आने वाली है। श्रीलंका दौर पर संजू सैमसन के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका भी है। संजू सैमसन कल के मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें