2nd Test: रहाणे-पुजारा के धमाल के बाद कागिसो रबाडा ने भारत को बैकफुट पर धकेला,12 रन के अंदर पलटा मैच

Updated: Wed, Jan 05 2022 15:47 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भारत की बढ़त 161 रनों की हो गई है। देखें स्कोरकार्ड

भारतीय टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 85 रनों से आगे खेलने उतरी थी। अंजिक्यर रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर भारत को तेजतर्रार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शानदार 111 रनों की साझेदारी की। 

रहाणे ने 58 रन और पुजारा ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। कागिसो रबाडा ने भारत को तीसरा झटका 155 रन पर रहाणे के रूप में दिया। इसके बाद अगले 12 रन के अंदर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंत अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। 

लंच से ठीक पहले लुंगी एंगिडी ने रविचंद्रन अश्विन को आउट कर भारत को छठा झटका दिया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अब तक साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में  कागिसो रबाडा ने तीन, मार्को यानसन, डुऐन ओलिवियर और लुंगी एंगिडी ने एक-एक विकेट लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें