IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला,विराट कोहली समेत 4 बल्लेबाज आउट

Updated: Thu, Dec 06 2018 08:07 IST
Twitter

एडिलेड, 6 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरूआत बेहद खराब हुई है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भोजनकाल की समाप्ति तक भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सत्र की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा (11) और रोहित शर्मा (15) नाबाद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (11), कप्तान विराट कोहली (3) और अ्जिंक्य रहाणे (13) रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए। 

सलामी बल्लेबाज राहुल को जोश हेजलवुड ने दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह एरॉन फिंच के हाथों लपके गए। 

इसके बाद, मिशेल स्टॉर्क ने 15 के स्कोर पर विजय को विकेट के पीछे खड़े कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। विजये के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने आए कप्तान कोहली भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके। 

कोहली को पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। वह उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए। 19 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गंवा दिया।

पुजारा ने अजिंक्य रहाणे (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि हेजलवुड ने इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया। उन्होंने 41 के स्कोर पर रहाणे को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इसके बाद, पुजारा ने शर्मा के साथ भोजनकाल का तक बिना कोई और नुकसान किए 15 रन जोड़कर टीम को 56 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने दो विकेट लिए, वहीं स्टॉर्क और कमिंस को एक-एक सफलता मिली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें