5th Test Day 1: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, यशस्वी- राहुल के बाद शुभमन गिल भी हुए फ्लॉप

Updated: Fri, Jan 03 2025 07:07 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 5th Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं।  पहले सत्र के अंत पर विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद रहे। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 17 रन के कुल  स्कोर पर दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौट गए।  दोबारा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने उतरे राहुल ने 14 गेंदों में 4 रन बनाए और खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवा बैठे। वहीं सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों में 10 बनाए, जिसमें एक चौका जड़ा। 

इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को थोड़ा संभाला और तीसरे विकेट के लिए40  रन जोड़े। लंच से ठीक पहले शुभमन गिल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा।  उन्होंने 64 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन औऱ स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट लिया है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा ने मुकाबले से नाम वापस लिया है औऱ उनकी जगह शुभमन गिल आए हैं औऱ चोटिल होकर बाहर हुए आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू कर रहे हैं औऱ बाहर गए हैं मिचेल मार्श। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें