भारत ए ने अभ्यास मैच में श्रीलंका को 88 रनों से हराया, रोहित और मनीष पांडे ने जड़ा शतक

Updated: Thu, Jan 29 2015 10:48 IST

मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.) । चोट से उबरकर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और मनीष पांडे के शतकों की बदौलत भारत ए ने यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका को अभ्यास मैच में 88 रनों से हरा दिया। भारत ए ने श्रीलंका के सामने 383 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 294 रन ही बना सकी। उंगली में फ्रैक्चर और कंधे की चोट से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे रोहित ने रन आउट होने से पहले 111 गेंद में 142 रन बनाए जबकि पांडे ने 113 गेंद में 135 रन की नाबाद पारी खेली।

श्रीलंका की तरफ से थरंगा ने 76 ,संगाकारा ने 34 व जयवर्धने ने 33 रन बनाये। श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की व हार के अंतर को कम किया। भारत की तरफ से करन शर्मा ने 4, धवल कुलकर्णी व परवेज रसूल ने 2-2 व कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत ए को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोहित और उन्मुक्त चंद (54) ने पहले विकेट के लिए 12 .5 ओवर में 96 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। रोहित ने शुरू में दबदबा बनाया लेकिन उन्मुक्त ने भी लय में आने के बाद आकषर्क शॉट खेले। भारत की अंडर 19  वर्ल्ड   चैम्पियन टीम के कप्तान उन्मुक्त ने इससे पहले इसी महीने की शुरूआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैचों में भी नाबाद 79 और 101 रन की पारी खेली थी। उन्मुक्त ने लाहिरू गमागे की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच थमाया। उन्होनें 39 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा।

रोहित ने इसके बाद पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की। दोनों ने श्रीलंका की गेंदबाजी के खिलाफ आसानी से रन जुटाए। चोट के कारण दो महीने बाद वापसी कर रहे रोहित बिल्कुल भी असहज नहीं दिखे और शुरूआत से ही उन्होंने खुलकर शॉट खेले। रोहित ने 41वें ओवर में रन आउट होने से पहले अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का मारा। रोहित जब दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे थे तो लाहिरू गमागे के सटीक निशाने का शिकार बन गए।

पांडे ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और वह अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का मारा। कप्तान मनोज तिवारी ने भी 26 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।भारत ए ने 49वें ओवर में तीन विकेट चटकाए लेकिन तब तक टीम विशाल स्कोर खड़ा कर चुकी थी।

मेहमान टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम के सभी सदस्यों को खिलाने का विकल्प चुना है और उसने 10 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई। मेहमान टीम ने 26 ओवर के बाद संगकारा को बदल दिया और कुशाल परेरा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद ने 57 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि गमागे ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें