इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए खेलेगी 3 मैच, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास फॉर्म में वापसी का होगा मौका

Updated: Thu, Jan 16 2025 16:52 IST
Image Source: Twitter

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले फॉर्म हासिल करने का मौका होगा, क्योंकि इंडिया ए टीम 25 मई को आईपीएल के अंत और 20 जून को टेस्ट सीरीज शुरू होने के बीच में तीन चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। हालांकि फिलहाल इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। 

टेस्ट मैचों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने बमुश्किल ही कोई मल्टी-डे क्रिकेट खेला है, जिसका नुकसान टीम को हाल ही में देखने को भी मिला। न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में 3-0 से क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार। यह पिछले 10 सालों में पहली बार है जब भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारा है।  तीन संस्करणों में पहली बार, भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा।

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का हाल में फॉर्म निराशाजनक रहा है। कुछ खिलाड़ियों ने फॉर्म हासिल करने के लिए अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने का भी फैसला किया है। 

पिछले साल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जो फिर बाद में भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में खेले। 

पता चला है कि बीसीसीआई ने बल्लेबाजों को सिलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी रखने के लिए इन मैचों की पेशकश की है। वे वहां खेलते हैं या नहीं और उनका प्रदर्शन कैसा है, इस पर सिलेक्टर्स टीम चुनते समय विचार कर सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी। पहला टेस्ट मैच में लीड्स में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होगा। इसके बाद चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में और पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें