इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए की घोषणा, केएल राहुल को मिला मौका

Updated: Wed, Jan 30 2019 16:55 IST
Twitter

30 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड लायंस के साथ होने वाले पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए बुधवार को इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी। बीसीसीआई की ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने इंडिया-ए टीम की घोषणा की। इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच सात फरवरी से केरल के वायानाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

दोनों टीमों के बीच इस समय तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे मैच खेला जा रहा है जिसमें मेजबान इंडिया-ए 4-0 से आगे चल रही है। मेजबान टीम अगर गुरुवार को होने वाले पांचवें वनडे में भी जीत दर्ज कर लेती है तो वह सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। 

इंडिया-ए की टीम : अंकित बावने (कप्तान), लोकेश राहुल, एआर ईश्वरण, प्रियांक पांचाल, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, शाहबाज नदीम, मयंक मारकंडे, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, वरुण एरॉन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें