ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, धोनी को नहीं मिली जगह !
24 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। जो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को इस सीरीज में भी जगह नहीं मिली है।
वहीं फिट होकर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम का हिस्सा हैं।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।