टीम इंडिया बनी Under-19 Women's T20 World Cup चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

Updated: Sun, Feb 02 2025 14:47 IST
Image Source: Twitter

गोंगाडी त्रिशा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 फरवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने  8.4 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। भारत को जी कमलिनी (8) के रूप में लगा। त्रिशा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली, जिसें 8 चौके जड़े। वहीं  सानिका चालके ने 22 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके जड़े। 

साउथ अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट कप्तान कायला रेनेके ने लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 82 रन ही बना पाई। मीके वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन की पारी खेली,जीम बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन बनाए। टीम की सात बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।

भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 3 विकेट, वैश्वनी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट, शबनम एमडी शकील ने 1 विकेट हासिल किया।

टीमें इस प्रकार हैं

वजेम्मा बोथा, सिमोन लौरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूरस्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वीजे, शबनम एमडी शकील, पारुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें