7.1 ओवर में जीती टीम इंडिया, इस गेंदबाज ने सिर्फ 13 रन पर 7 विकेट लेकर मचाया कहर

Updated: Tue, Dec 12 2023 17:28 IST
Image Source: Google

राज लिम्बानी (Raj Limbani) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (12 दिसंबर) को दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड 2 में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2023 के मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। भारत की इस टूर्नामेंट की यह दूसरी जीत है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल 22.1 ओवर में सिर्फ 52 रनों पर ऑलआउट हो गई। नेपाल की टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। हेमंत धामी ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए।

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राज लिम्बानी ने सिर्फ 13 रन देकर 7 विकेट लिए। आराध्या शुक्ला ने 2 विकेट, वहीं अर्शिन कुलकर्णी ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। भारत ने 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल कर ली। अर्शिन कुलकर्णी ने 30 गेंदों में नाबाद 43 रन और आदर्श सिंह ने 13 गेंद में नाबाद 13 रन बनाए। 

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी।

Also Read: Live Score

नेपाल (प्लेइंग इलेवन): देव खनाल (कप्तान), अर्जुन कुमाल, दीपक प्रसाद डुमरे, हेमंत धामी, उत्तम रंगु थापा मगर (विकेटकीपर), दीपेश कंदेल, आकाश चंद, सुभाष भंडारी, दीपक बोहरा, गुलसन झा, दीपक बोहरा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें