रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को दी 6 विकेट से मात
5 जून। रोहित शर्मा के शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा 122 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं धोनी ने रन बनाए। दोनों ने मिलकर भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत के दरवाजे पर पहुंचाया। हालांकि धोनी 34 रन पर आउट हो गए लेकिन तक अपना काम कर चुके थे।
हार्दिक पांड्या ने तेजी से 15 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। इन बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। वहीं ंकप्तान कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने 2 विकेट और क्रिस मॉरिस, आंदिले फेहुक्वायो 1 विकेट लेने में सफल रहे।
आपको बता दें कि आजके मैच में साउथ अफ्रीकी फील्डिंग बेहद ही खराब रही और रोहित शर्मा का 2 कैच अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टपकाया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन पर रोक दिया था।