IND vs SL: भारत ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 78 रन से रौंदा, 2-0 से जीती सीरीज

Updated: Fri, Jan 10 2020 22:20 IST
BCCI

10 जनवरी,नई दिल्ली। केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) के धमाकेदार अर्धशतकों औऱ फिर गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 

202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवरों में सिर्फ 123 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमें धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर ने 2-2 औऱ जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया. 

इससे पहले टॉस जीतकर टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए धवन और राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 97 रन जोड़े। लेकिन धवन के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई और संजू सैमसन (6) और श्रेयस अय्यर (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद मनीष पांडे (नाबाद 31), कप्तान विराट कोहली (26) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 22) रन की तेजतर्रार पारियों से मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान 201 रन बनाए। 

श्रीलंका के लिए चाइनामैन गेंदबाज लक्षन संदाकन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें