IND vs WI: नंबर 1 बनी टीम इंडिया, तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Updated: Mon, Feb 21 2022 07:55 IST
Image Source: Google

India vs West Indies: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले वनडे सीरीज पर भी भारत ने 3-0 से कब्जा किया था। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत के 184 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। 

वेस्टइंडीज के लिए उप-कप्तान निकोलस पूरन ने 47 गेदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका भारत के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (65) और वेंकटेश अय्यर (19 गेदों में नाबाद 35) की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में एक चौके और सात छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली।  दोनों ने मिलकर 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की।

इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 रन और श्रेयस अय्यर ने 25 रनों की पारी खेली। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें