मेलबर्न रेनेगेड्स को बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर ने इस कारण महिला बिग बैश लीग से नाम लिया वापस

Updated: Wed, Oct 19 2022 17:42 IST
Image Source: Google

पीठ की चोट के चलते भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला बिग बैश लीग (WBBL) से बाहर हो गई हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, "हरमनप्रीत पिछले साल हमारे लिए शानदार रहीं थी और हम इस सीजन उन्हें अपनी टीम के साथ देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।"

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत केवल पहले दो मैचों से बाहर होने वाली थी क्योंकि वह भारत की सातवीं एशिया कप जीत में शामिल थी। रेनेगेड्स के कोच साइमन हेल्मॉट को उम्मीद थी कि हरमनप्रीत एशिया कप फाइनल के बाद पूर्ण सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में उनके कार्यभार का ध्यान रखा जाएगा।

पिछले ह़फ्ते इंग्लैंड की बल्लेबाज ईव जोंस को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था।

रोसेनगार्टन ने कहा, "ईव कम से कम अगले कुछ मैचों के लिए हमारे दल के साथ रहेंगे जब तक हम टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों के लिए अपनी सबसे अच्छी रणनीति बनाते हैं।

130.96 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाने और 13 मैचों में 15 विकेट लेकर हरमनप्रीत पिछले सीजन की 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहीं थी। चैलेंजर मुकाबले में रेनेगेड्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वर्तमान सीजन में टीम ने अपने पहले दो मैचों में एक जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने कार्यभार प्रबंधन का हवाला देते हुए इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें