Team India Schedule 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम इन देशों के खिलाफ खेलेगी सीरीज,देखें लिस्ट

Updated: Mon, Jan 01 2024 15:24 IST
Image Source: Google

Team India 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा कम से कम 12 टेस्ट, 3 वनडे औऱ 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। आइए जानते हैं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का अगले साल का शेड्यूल।

भारतीय टीम साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से करेगी। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घर में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरूआत 11 जनवरी से होगी। 

 

इंग्लैंड जनवरी के अंत में पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत आएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी को होगी और 11 मार्च को अंत होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीनों के लिए काफी अहम है। 

आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 4 जून को होगी और फाइनल मुकाबला 30 जून को होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई में भारतीय टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी।

अगस्त में फिलहाल कोई सीरीज तय नहीं है। सितंबर में बांग्लदेश टीम भारत के दौरे पर आएगी। दोनों टीम के बीच दो टेस्ट औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज होगी। 

बांग्लादेश सीरीज के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज भारत आएगी। 

साल के अंतर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां उसे पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी, हालांकि इसके शेड्यूल को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। यह सीरीज जनवरी 2025 तक चलने की उम्मीद है। 

भारतीय क्रिकेट टीम का 2024 का पूरा शेड्यूल (Indian cricket schedule 2024)

11 से 17 जनवरी- तीन टी20 इंटरनेशनल अफगानिस्तान के खिलाफ (घर में)

25 जनवरी से 11 मार्च- इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (घर में)

मार्च के आखिरी हफ्ते से 22 मई तक आईपीएल (शेड्यूल का ऐलान होना बाकी)

4 जून से 30 जून तक - टी20 वर्ल्ड कप 

जुलाई- 3 टी20, 3 वनडे श्रीलंका के खिलाफ (श्रीलंका में)

सितंबर- दो टेस्ट, तीन टी20 बांग्लादेश के खिलाफ (घर पर) 

अक्टूबर- 3 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ, (घर पर )

Also Read: Live Score

नवंबर-दिसंबर- 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया में)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें