टीम इंडिया के खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए पहुंचे साउथम्पटन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Updated: Thu, Jun 03 2021 23:41 IST
Image Source: Google

भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम साउथम्पटन पहुंच चुकी है जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टीम ने यहां पहुंचने के बाद होटल में चेकइन कर लिया है जहां वह क्वारंटीन में रहेगी। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने होटल के कमरे की

बालकॉनी की तस्वीर पोस्ट की। साहा ने ट्वीट कर लिखा, "यह हमारे कमरे की बालकॉनी का दृश्य है।"

पुरुष टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है। न्यूजीलैंड फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है।

कीवी टीम टेस्ट सीरीज के बाद 14 जून को साउथम्पटन पहुंचेगी।

भारतीय महिला टीम ब्रिस्टल जाएगी जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को कहा था कि आईसोलेशन में रहने के दौरान भारतीय पुरुष टीम सीमित रूप से गतिविधियां कर सकती है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का होटल पहुंचने पर टेस्ट किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें