टी-20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में भारत का सामना वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका से

Updated: Sun, Jan 17 2016 18:56 IST

दुबई, 17 जनवरी | इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड के दो अभ्यास मैचों में भारत का सामना वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक भारत 10 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अभ्यास मैच खेलेगा। भारत का दूसरा अभ्यास मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से 13 मार्च को होगा। भारत को वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। पहले राउंड में क्वालीफाई करने वाली एक टीम को इस ग्रुप में शामिल किया जाएगा।

वेस्टइंडीज को ग्रुप एक में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ रखा गया है। पहले राउंड में क्वालीफाई करने वाली एक टीम को इस ग्रुप में जगह मिलेगी। वर्ल्ड कप आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए आठ मैदानों को तैयार किया गया है। 30 और 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मैचों का आयोजन नई दिल्ली और मुंबई में किया जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें