टीम इंडिया ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी !
7 दिसंबर,नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने हैदराबाद खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है,जो तीन बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीती है।
इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मोहाली में और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेल गए मुकाबले में 200 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल कर मैच जीता था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार (8 दिसंबर) को खेला जाना है। 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की निगाहें इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी।