IND vs SA: टीम इंडिया ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Thu, Jan 04 2024 12:40 IST
Image Source: Twitter

India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एक अनाचाहा रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय टीम ने 98 रन की बढ़त हासिल की। एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन था, इसके बाद रन बने 0 और भारत के 6 विकेट गिरे और पूरी टीम 153 पर ही ऑलआउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई रन ना बना हो औऱ 6 खिलाड़ी आउट हुए हैं। 

इसके अलावा भारतीय पारी में 7 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब एक पारी में 7 खिलाड़ी 0 के स्कोर पर आउट हुए। 
भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन और शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह साउथ अफ्रीका का अपनी सरजमीं पर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर है। 

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी 36 रन पीछे है।  दिन के अंत पर एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंघम (7) नाबाद रहे।

भारत के लिए दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 2 विकेट औऱ जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें