टीम इंडिया के अहम सदस्य का बयान, भारत-पाकिस्तान फाइनल में इसे मिलेगी जीत

Updated: Sat, Jun 17 2017 23:44 IST
India overwhelming favourites, says Wriddhiman Saha ()

कोलकाता, 17 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अपनी टीम को आईसीसी चैम्ेिपयंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार बताया है। भारत और पाकिस्तान रविवार को लंदन में फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। 

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पहली डिविजन लीग के मैच से इतर साहा ने पत्रकारों से कहा, "भारत हर क्षेत्र में पसंदीदा टीम है। सिर्फ एक मैच को छोड़कर भारत ने हर मैच में अपना दबदबा कायम रखा है। भारत जीत की दावेदार है। मेरा मानना है कि आप किसी से भी पूछेंगे तो वह यही कहेगा।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

साहा ने कहा, "हालांकि जो टीम मैच के दिन अच्छा खेलेगी वह जीत हासिल करेगी। भारत के खिलाफ पहले मैच के बाद पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की है।"

उन्होंने कहा, "मैंने एक भी मैच नहीं देखा लेकिन परिणाम जानता हूं। यह समझना आसान है कि भारत, पाकिस्तान से ज्यादा अच्छी टीम है। इसलिए मैं हमेशा भारत को पहले रखता हूं।"उन्होंने कहा, "हर मैच इस टूर्नामेंट में अहम होता है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है और टीमों को ऑल आउट भी किया है।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें