भारत-पाक फैंस ने सोशल मीडिया पर छेड़ा युद्ध, T20 WC से पहले नकली स्कोरकार्ड वायरल

Updated: Mon, Oct 10 2022 16:03 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्तूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले ही दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सोशल मीडिया पर एक नकली स्कोरकार्ड वायरल हो रहा है जिसको लेकर इन दोनों देशों के फैंस एक दूसरे को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस नकली स्कोरकार्ड में देखा जा सकता है कि भारत को विराट कोहली के शतक के दम पर पाकिस्तान पर भारी जीत मिली है। हालांकि, हर कोई जानता है कि स्कोरकार्ड नकली है, जिसके चलते पाकिस्तानी फैंस ने भी सोशल मीडिया पर एडिट करके नकली स्कोरकार्ड शेयर करके भारतीय फैंस को ट्रोल करने की कोशिश की है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

जहां भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को एमसीजी में भारी भीड़ के सामने अपमान की तैयारी करने की चेतावनी दे दी हैं, वहीं सीमा के दूसरी ओर के लोग मेन इन ब्लू के फैंस को याद दिला रहे हैं कि बाबर आजम और उनकी टीम ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को किस तरह से हराया था। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें