भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज नहीं होगी: पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान

Updated: Wed, Aug 26 2015 15:55 IST

लाहौर, 26 अगस्त | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो सकने की उम्मीद कम ही है। दोनों देशों के बीच समझौते के तहत पाकिस्तान इसी वर्ष के आखिर में संयुक्त अरब अमीरात में भारत की द्विपक्षीय सीरीज के लिए मेजबानी करने वाला था।

दोनों देशों के बीच हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक रद्द होने और सीमा पर चल रहे तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज पर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष जहीर अब्बास इससे पहले कह चुके हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध पुनर्जिवित करने के लिए पीसीबी को लचीला रुख रखना चाहिए और भारत में खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।

शहरयार खान ने हालांकि अब्बास के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और कहा था कि पीसीबी अक्टूबर तक बीसीसीआई के जवाब का इंतजार करेगा।
शहरयार ने कहा, "द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए हम भारत नहीं जाएंगे और अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए मैं बीसीसीआई को पत्र लिखूंगा और अक्टूबर तक हम उनके जवाब का इंतजार करेंगे।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें