'मैं चाहता हूं कि T20 वर्ल्ड कप में ना हो भारत- पाकिस्तान का मुकाबला, बॉर्डर पर तनाव बढ़ रहा है'

Updated: Tue, Oct 19 2021 09:40 IST
India-Pakistan T20 WC match shouldn’t be held because border situations are not ideal, Union Ministe (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी और इस दौरान क्रिकेट फैंस जिस मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं वो 24 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला है जहां दोनों ही टीमें साल 2016 के बाद पहली बार टी-20 मुकाबले के लिए  आमने-सामने होंगी।

हालांकि इस बड़े मुकाबले को लेकर कई लोग अपनी आपत्ति जाहिर की और उनके अनुसार ये मैच नहीं होने चाहिए। इसी बीच यूनियन मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने कहा है कि भात और पाकिस्तान का मैच करवाने से पहले सोचना चाहिए।

गिरिराज सिंह ने कहा,"भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है इसलिए मैच पर विचार होना चाहिए।"

गिरिराज सिंह ने आगे बात करते हुए कहा,"भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होने चाहिए क्योंकि दोनों ही देशों को लेकर बॉर्डर पर हालात ठीक नहीं है। दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। हमें इंसानियत की रक्षा करनी चाहिए।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राजनीतिक तनाव के कारण अब दोनों ही देशों के बीट बाइलेटरल सीरीज नहीं होती और साल 2012 में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच आखिरी बार कोई सीरीज खेली गई थी। अब ये दोनों ही टीमें केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती हैं। इसके आलावा अगर आईसीसी के टूर्नामेंट की बात करे तो साल 2019 में दोनों ही टीमें वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें