AUS vs IND 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए बदल जाएगी Team India, प्लेइंग XI में होंगे दो सबसे बड़े बदलाव

Updated: Tue, Dec 03 2024 10:25 IST
India Probable Playing XI For 2nd Test

India Probable Playing XI For 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार, 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये एक डे-नाइट टेस्ट होगा जो कि पिंक बॉल से होगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी बदल जाएगा।

ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा टीम इंडिया को लीड करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि BGT 2024 के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में वहां जसप्रीत बुमराह जो कि भारतीय टीम में उपकप्तान हैं उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। ये मैच टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीता भी था, लेकिन अब रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ चुके हैं ऐसे में वही एक बार फिर टीम को लीड करते नज़र आएंगे।

इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव होने तय है। एडिलेड टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध रहेंगे, वहीं शुभमन गिल भी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की है।

यही वजह है अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए पर्थ टेस्ट खेलने वाले दो खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नंबर-3 पर बैटिंग करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल और यंग विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल होंगे। हालांकि इसके अवाला पूरी टीम पहले टेस्ट जैसी ही रहने की संभावना है। ऐसे में ये देखना कापी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका देकर एडिलेड टेस्ट अपने नाम कर पाती है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत , नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें