वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग XI में 2 बदलाव संभव, जानिए किसे मिल सकता है मौका !

Updated: Tue, Dec 10 2019 12:21 IST
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग XI में 2 बदलाव संभव, जानिए किसे मिल सकता है मौका (twitter)

10 दिसंबर। वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में बेहद ही आसानी के साथ भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है। ऐसे में तीसरा टी-20 मैच जो मुंबई में 11 दिसंबर को खेला जाएगा वो निर्णायक हो गया है।

टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद ही खराब रही है और साथ ही गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आई है। ऐसे में निर्णायक टी-20 में विराट एंड कंपनी को सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम अगले साल 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर एक्सपेरिमेंट करते हुए टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर को मौका दे रही है। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट की यह रणनीति वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप हो गई है। 

खासकर वॉशिंगटन सुंदर ना तो अपनी स्पिन गेंदबाजी से असर छोड़ पाए हैं और ना ही बल्लेबाजी से। ऐसे में कप्तान कोहली को तीसरे टी-20 में कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा। 

वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले 10 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही निकाल पाए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आक्रमक बल्लेबाजी पर विश्वास करते हैं ऐसे में कुलदीप यादव अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक खतरनाक स्पिन जोड़ी है।

ऐसे में तीसरे टी-20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में यकिनन कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा आखिरी टी-20 में दीपक चाहर के बदले मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में रहे हैं। ऐसे में उनको प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

तीसरे टी-20 के लिए भारतीय प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर/ मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें