OMG: बल्लेबाजी में धोनी का फॉर्म खराब, टीम से बाहर हो सकते हैं

Updated: Tue, Oct 18 2016 00:49 IST

18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला वनडे में धोनी केवल 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। ऐसे में धोनी की बल्लेबाजी को लेकर चर्चे होने लगे हैं।  आपको बता दें कि धोनी के बल्ले से पिछला शतक 3 साल पहले आया था।  ऐसे में क्रिकेट फैन्स धोनी से न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

खुलासा: इस वजह से कोहली का नाम पड़ा "चीकू", वजह जानकर हैरान रह जाएगें

धोनी की बल्लेबाजी की पिछले 8 मैचों की बात की जाए तो आपको बता दें कि उनके बल्ले से 100 रन भी नहीं बने हैं। पिछले 1 साल में धोनी ने 12 वनडे मैच खेले हैं और 196 रन ही बना पाए हैं औऱ इस दौरान धोनी के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक लगे हैं। इससे इस बात पर यकिन हो जाता है कि धोनी का  बल्लेबाजी फॉर्म पूरी तरह से खराब चल रहा है।

BREAKING: अब स्कूल में पढ़ाई जाएगी विराट और अनुष्का की लव स्टोरी

इन दिनों धोनी अपने फिनिशर टच में भी नहीं नजर आ रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट पंडित धोनी के फिनिशर वाले तगमें पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

ऐसे में धर्मशाला वनडे से पहले धोनी ने एक बयान में ये कहते हुए जगजाहीर कर दिया था कि वो अपना उत्तराधिकारी खोज रहे हैं।

BREAKING: ऐसा कर कोहली ने बताया, जल्द लेगें धोनी की जगह

कोहली ने पहले वनडे में कमाल की बल्लेबाजी कर धोनी की परेशानी बढ़ा दी है क्योंकि कोहली भी धोनी की तरह छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाने की शुरूआत कर दी है।

काफी समय में इस बात पर भी कई दिग्गज कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उम्र के साथ धोनी की बल्लेबाज खराब हुआ है और अब धोनी में वो बात नहीं है।

OMG: कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया

भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने पहले ही धोनी पर सवाल उठा दिए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धोनी की बल्लेबाजी की परीक्षा होने वाली है। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 वनड हैं और फिर भारत  को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलना हैं।

हार्दिक पांड्या का बेहद ही अनोखा कारनामा, डेब्यू मैच में ऐसा करने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया

यदि धोनी अपनी बल्लेबाजी से न्यूजालैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल नहीं दिखा पाते हैं तो चयनकर्ता धोनी का विकल्प तलाश करने के लिए रेडी हो सकते हैं।

अब देखना होगा कि धोनी आने वाले वनडे मैचों में अपने बल्ले से कमाल दिखा पाते हैं या नहीं

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें