विराट कोहली की कप्तानी में भारत की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Fri, Feb 24 2017 15:03 IST

24 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पहले टेस्ट मैच का सबसे तेज अपडेट्स

ओ’कीफ (6/35) के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 105 रन पर सिमट गई। भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 11 रन के अंदर ही गंवा दिए।

कोहली एंड कंपनी की हालत खराब, टेस्ट बचाने के लिए चलनी होगी खास रणनीति

84 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया की पारी इतनी बुरी तरह से लड़खड़ाई है औऱ 7 विकेट इतने कम रनों में गवांए हैं। इससे पहले 1989-90 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत ने अपने 7 विकेट सिर्फ 18 रन में गवां दिए थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ और मिचेल स्टार्क के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 260 रन बनाए।►

 

भारतीय क्रिकेट टीम का शर्मनाक रिकॉर्ड..

रन जोड़े विपक्षी टीम वैन्यू सीजन स्कोर ऑलआउट
11 ऑस्ट्रेलिया पुणे 2016-17 94/3 105
18 न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च 1989-90 146/3 164
21 इंग्लैंड लॉर्ड्स 1979 75/3 96
21 इंग्लैंड ओवल 2011 262/3 283
23 इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफोर्ड 1952 59/3 82
24 इंग्लैंड लॉर्ड्स 1959 144/3 168
25 इंग्लैंड मुंबई 2005-06 75/3 100

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें