Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, जसप्रीत बुमराह समेत 4 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Tue, Aug 09 2022 07:14 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह औऱ हर्षल पटेल टीम का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

विराट कोहली औऱ केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। राहुल को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की उप-कप्तान बनाया गया है। कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था, वहीं राहुल पहले ग्रोइन इंजरी और फिर कोविड-19 के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। 

तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश  खान को चुना गया है औऱ हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपनी जगह बरकरार रखी है। उनके अलावा युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी के अन्य तीन विकल्प हैं। 

श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल औऱ दीपक चाहर को स्टैंडबाय में रखा गया है। 

भारत अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेगा।

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें