Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, ये खिलाड़ी बना टीम का उप-कप्तान
INDIA SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए युवा शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करुण नायर पर भी भरोसा नहीं जताया है।
जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से उभर रहे हैं, इसलिए उनके ठीक होने तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा टीम का हिस्सा रहेंगे।
यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में चुना गया है, जो अभी तक इस फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेले हैं।
सिलेक्टर्स सिर्फ 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के साथ ही गई है और कुलदीप टीम के इकलौते स्पिनर है। ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा हैं।
भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टूर्नामेंट में टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच, नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में खेले जाएंगे।
बता दें कि फाइनल टीम का ऐलान करने की तारीख 11 फरवरी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा।