न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या को बनाया गया कप्तान

Updated: Mon, Oct 31 2022 19:03 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर गिया है। टी-20 टीम के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उप-कप्तान होंगे। इसके अलावा वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा नहीं है। 

टी-20 टी में उमरान मलिक, शुभमन गिल, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर की की वापसी हुई है। वहीं वनडे टीम में पहली बार तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका मिला है। 

भारतीय टीम अपने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के पांच दिन बाद। वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी औऱ आखिरी मैच 30 नंवबर को होगा। 

इसके अलावा बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। सभी सीनियर खिलाड़ियों की इस दौरे के लिए टीम में वापसी होगी। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम 4 दिसंबर से तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी, इसके बाद 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होगा।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव,श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए के भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान),ऋषभ पंत (उपकप्तान),शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंग्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20 इंटरनेशनल: 18 नवंबर, वेलिंगटन

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल: 20 नवंबर, माउंट मॉन्गानुई

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल: 22 नवंबर, नेपियर

पहला वनडे: 25 नवंबर, ऑकलैंड

दूसरा वनडे: 27 नवंबर, हैमिल्ट

Also Read: Today Live Match Scorecard

तीसरा वनडे: 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें