Aus vs Ind:'भारतीय टीम की गेंदबाजी में क्या है कमजोर कड़ी?', इरफान पठान ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
Australia vs India: भारतीय टीम ऑस्ट्रिलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली इस टेस्ट सीरीज पर सभी की नजर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार एक मजेदार टेस्ट सीरीज होने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है और बताने की कोशिश की है कि कहां गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडियन टीम से बेहतर है।
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि तेज गेंदबाजी की गुणवत्ता की बात करें तो दोनों टीमें एक सी ही हैं। भारत के पास एक टॉप क्वालिटी विश्व स्तरीय गेंदबाजी लाइन-अप है। लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा होगा क्योंकि वे घर पर खेल रहे हैं और उनके पास मिचेल स्टार्क के रूप में बाएं हाथ का गेंदबाज है।'
इरफान पठान ने आगे कहा, 'बाएं हाथ का तेज गेंदबाज विविधता प्रदान करता है, दाएं हाथ के बल्लेबाज को भी अगर वह डिफ्रेंट एंगल से गेंदबाजी करे तो उसे भी उनको खेलने में खासा तकलीफ होती है। हालांकि मुझे लगता है कि बांए हाथ के गेंदबाज के होने से शायद ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा लाभ अवश्य मिलेगा। भले ही वह लाभ मामूली हो।'
बता दें कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑसट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ होना है।