IND vs BAN U 19: टॉस के वक्त हुआ फिर से ड्रामा, आयुष म्हात्रे ने नहीं मिलाया बांग्लादेशी कैप्टन से हाथ
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले को लेकर हमेशा से ही कड़ी टक्कर की उम्मीद रहती है लेकिन इस बार चर्चा मैच से ज़्यादा, मैच से पहले हुए एक छोटे से वाकये ने बटोर ली। पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही ये मुकाबला सुर्खियों में आ गया जब बुलावायो में ग्रुप ए के इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ ही नहीं मिलाया।
जी हां, भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप कप्तान ज़वाद अबरार ने पारंपरिक प्री-मैच हैंडशेक नहीं किया। ये पल कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्रिकेट में जहां हैंडशेक को सम्मान और खेल भावना की निशानी माना जाता है, वहां इसका न होना कई सवाल खड़े कर गया। फैंस और जानकारों ने इस घटना को सिर्फ एक संयोग नहीं माना। इसे हाल के वर्षों में भारत से जुड़े उन मौकों से जोड़ा गया, जब राजनीतिक तनाव के चलते एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ भी ऐसे दृश्य देखने को मिले थे। फर्क बस इतना था कि इस बार मामला बांग्लादेश से जुड़ा था।
भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया समय में कूटनीतिक मतभेद सामने आए हैं। इसके अलावा BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच प्रशासनिक स्तर पर भी कुछ मुद्दों को लेकर खींचतान चल रही है। IPL खिलाड़ियों के अनुबंध और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों को लेकर मतभेदों ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। ऐसे में हैंडशेक न होना कई लोगों को एक ‘साइलेंट मैसेज’ जैसा लगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच से पहले टॉस को लेकर भी एक रोचक स्थिति देखने को मिली। बांग्लादेश के कप्तान अज़ीज़ुल हकीम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के बावजूद टॉस के लिए नहीं आए। उनकी जगह उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने टॉस संभाला। इसकी कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई, लेकिन इस फैसले ने चर्चाओं को और हवा दी। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में देरी हुई और पिच गीली हो गई। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।