इंग्लैंड की धरती पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टॉप 5 सुपरहिट मुकाबले, जानिए

Updated: Thu, May 03 2018 16:40 IST
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo source ICC)

(CRICKETNMORE)। 2019 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने घोषित कर दिया है। वर्ल्ड कप 2019 में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलेगा।

2019 वर्ल्ड कप में भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून 2019 को आमने – सामने होगी। क्रिकेट का यह महामुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए

आपको बता दें कि दोनों के बीच अबतक कुल 129 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पाकिस्तान की टीम को 73 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं भारतीय टीम 52 मैचों में जीत हासिल करने मे सफल रही। इसके अलावा 4 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

अगर बात करें वर्ल्ड कप में तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 6 मैच में हुए हैं जिसमें भारत की टीम अजेय रहते हुए सभी मैच जीतने में सफल रही है।

ऐसे में एक बार फिर वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से होने वाला है। इस महामुकाबले को लेकर फैन्स खासे उत्साहित है। ऐसे में जानते हैं इंग्लैंड की धरती पर खेले गए भारत – पाक वनडे मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।

 

वर्ल्ड कप 1999 (भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड)

इंग्लैंड की धरती पर पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना वनडे क्रिकेट में साल 1999 के वर्ल्ड कप में हुआ था। ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 47 रन से हरा दिया था। 1999 वर्ल्ड कप के सुपरसिक्स राउंड में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन बनाए थे।

अजहर ने 59 रन की पारी खेली थी तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 61 रन बनाए थे। बाद में पाकिस्तान की टीम केवल 180 रन पर आउट हो गई थी। वेंकेटेश प्रसाद ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2004 (पाकिस्तान से हारा भारत)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में पाकिस्तान की टीम एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर भारत के सामने थी। एजबेस्टन में खेले गए इस मैच को पाकिस्तान की टीम 3 विकेट से जीतने में सफल रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम किसी तरह से 49.5 ओवर में 200 रन बनानें मे सफल रही। अजीत अगरकर के 47 और राहुल द्रविड़ के 67 रन की बदौलत भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। ऐसे में भारत के लिए यह मैच बचाना मुश्किल सा था लेकिन भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने कहर ढ़ाते हुए पाकिस्तान के शुरूआती 3 विकेट जल्द चटका लिए।

जिसके चलते पाकिस्तान टीम के 3 विकेट केवल 27 रन पर गिर गए थे। लेकिन मोहम्मद युसूफ के नाबाद 81 रन और इंजमाम उल हक के द्वारा 41 रन की पारी की मदद के कारण पाकिस्तान की टीम मैच जीतने में सफल रही थी। आखिरी समय में शाहिद अफरीदी ने केवल 12 गेंद पर 25 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए जीत सुनिश्चित करी थी।

 

भारत बनाम पाकिस्तान (2013, चैंपियंस ट्रॉफी)

साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में बर्मिंघम के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने- सामने थी। बारिश के कारण मैच 40 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच में भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमाल की गेंदबाजी के बल पर पाकिस्तान की टीम 39.4 ओवर में 165 रन ही बना सकी।

लेकिन मैच में बारिश का कहर फिर से बरपा और मैच में भारत की टीम को नया टारगेट 22 ओवर में 102 रन दिया गया। ऐसे में भारत के लिए शिखर धवन 41 गेंद पर 48 रन और विराट कोहली के नाबाद 22 रन की बदौलत भारत की टीम बारिश से बाधित मैच में 8 विकेट से जीतने में सफल रही थी।

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया, D/L)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत की टीम एजबेस्टन के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर थी। इस मैच मे भारत के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान गेंदबाजी की जमकर धुनाई की और 48 ओवर में 3 विकेट पर 319 रन बनाए। भारत के तरफ से रोहित शर्मा (91), धवन (68) और विराट कोहली नाबाद 81 रन बनानें में सफल रहे थे तो वहीं युवराज सिंह ने भी कमाल करते हुए शानदार 53 रन बनाए। हालांकि बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम को 41 ओवर में 289 रनों का नया लक्ष्य दिया गया।

लेकिन पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन बनाकर आउट हो गई। उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 2- 2 विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए हार निश्चित कर दिया। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया।

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017, फाइनल (पाकिस्तान ने दर्ज करी भारत पर 180 रन से धमाकेदार जीत)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने – सामने थी। लॉर्ड्स में खेल गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान करते हुए भारत को 180 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। पाकिस्तान के तरफ से फखर जमान ने कमाल किया और शानदार 114 रन बनाए थे।

भारत की टीम के बल्लेबाज पाकिस्तान गेंदबाजों के सामना संभलकर खेल नही पाए और पूरी टीम 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद आमिर ने मैच में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरा और 3 विकेट चटकाकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी। हसन अली ने भी अपनी गेंदबाजी परफॉर्मेंस के दौरान 3 विकेट निकाले और भारतीय टीम के लिए शर्मनाक हार के रास्ते तैयार किए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें