अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने किया कमाल, भारत के धुरंधर बल्लेबाजों की ली जमकर खबर

Updated: Sat, Jun 22 2019 18:36 IST
Twitter

22 जून। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रनों पर रोक दिया। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और साथ ही मुजीब उर रहमान, राशिद खान, अफताब आलम और रहमत शाह ने 1-1 विकेट चटकाए। इसके अलावा गुलबदीन नैब ने 2 विकेट चटकाए।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में आखिरी बार भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन से कम का स्कोर साल 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने बनाया था।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इतनी कसी हुई गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके। भारत की ओर से भले ही कोहली ने 67 रन की पारी खेली और केदार जाधव ने 52 रन बनाए लेकिन तेजी से रन बनानें में असफल रहे।

धोनी ने 52 गेंद पर 28 रन की पारी खेली जो हर किसी को हैरान करने वाला रहा। आपको बता दें कि केएल राहुल 30 रन और रोहित शर्मा केवल 1 रन ही बना पाए।

गौरतलब है भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तान गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर भारत के बड़े स्कोर बनानें की उम्मीद पर पानी फेर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें