IND vs AUS: आज पहले टी-20 में भिड़ेगी भारत-आस्ट्रेलिया,देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

Updated: Sun, Feb 24 2019 11:37 IST
India vs Australia 1st t20i (Twitter)

विशाखापत्तनम, 24 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। 

भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है। कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे। 

ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के पास अच्छा मौका है। पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है। कार्तिक को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है । 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम में वापस लौट आए हैं। सभी की नजरें लेग स्पिनर मयंक मारकंडे पर होगी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। इसके अलावा भारत युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या के साथ भी उतर सकता है। 

भारतीय कप्तान कोहली अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेंगे। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 61 का औसत रहा है, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है। 

दूसरी तरफ एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। 

डी आर्शी शॉर्ट बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। वहीं, केन रिचर्डसन लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे। 

टीम (संभावित प्लेइंग इलेवन) : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल/दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें