भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट मैच से भारत के 2 दिग्गज हुए बाहर, जयंत यादव की वापसी तय

Updated: Wed, Feb 22 2017 18:00 IST

22 फरवरी, नई दिल्ल (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम सीरीज की शुरुआत होने वाली है। विराट कोहली की कप्तानी में यह बेहद ही बड़ा सीरीज है। दोनों टीमें एक दूसरे के मुकाबले की है। ऐसे में कोहली एंड कंपनी को ऑस्टेलिया के खिलाफ सीरीज में पूरे जोर शोर के साथ शुरुआत करनी होगी।

धोनी फिर से बने कप्तान, क्रिकेट फैन्स काफी खुश हुए

आईपीएल से पहले रोहित शर्मा टीम से बाहर, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका

आईए हम जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली किन – किन खिलाड़ियों को देते हैं मौका..►

 

ओपनिंग की जिम्मेदारी मुरली विजय और केएल राहुल को..

मुरली विजय:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मुरली विजय भारत की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेगें। इनपर भारत को अच्छी शुरुआत देने का दबाव होगा। इंग्लैंड के खिलाफ और हालिया खत्म हुए बांग्लादेश के खिलाफ विजय ने अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में केएल राहुल के साथ मिलकर मुरली विजय इस अहम सीरीज में कमाल का परफॉर्मेंस करना चाहेंगे►

 

केएल राहुल:

केएल राहुल के लिए ऑस्टेलिया के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैच काफी अहम हैं। पिछले कुछ मैचों से केएल राहुल अपने काबिलियत के अनुरूप परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनपर अलोचनाओं की बौछार शुरु हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट केएल राहुल के भविष्य का निर्णय करेगा।

माडिल ऑर्डर पर पुजारा और कोहली का दिखेगा राज..

 

चेतेश्वर पुजारा:

तीसरे नंबर पर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के स्थायी सदस्य बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में पुजारा ने  दोनों पारियों में अर्धशतक जमाकर फॉर्म में बने रहने की सुचना कंगारुओं को दे दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा बेहद अहम किरदार निभाने वाले हैं।

विराट कोहली रचेगें इतिहास:

 

विराट कोहली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज कोहली की कप्तानी के लिए बेहद अहम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली अपने बल्ले और कप्तानी  रणनीति से विरोधी टीम को मात देने की भरसक कोशिश करेगें। कोहली हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का खेल दिखाना चाहते हैं।

ऐसे में जहां कोहली अपनी बल्लेबाजी से फिर से कमाल करना चाहेगें तो वहीं कंगारूओं को अपनी कप्तानी  से भी पस्त करना चाहेंगें।

करूण नायर नहीं विराट कोहली  की पसंद रहाणे हैं..

 

रहाणे:

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रहाणे को टीम में रखकर कोहली ने संकेत दे दिया है कि करूण नायर को टीम में आने के लिए रहाणे को कड़ी देनी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर रहाणे ने फॉर्म में  जबरदस्त वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में रहाणे ने 82 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमसेकम पहले 2 टेस्ट मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

विकेटकीपर साहा के साथ अश्विन और जडेजा संभालेगें निचली क्रम

 

साहा:

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद बन चुके  साहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीचले क्रम प उपयोगी साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी में भी शानदार फॉर्म में चल रहे साहा के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीरीज खुद को साबित करने के लिए काफी अहम हैं।

टीम मैनेजमेंट साहा की बल्लेबाजी फॉर्म और विकेटकीपिंग स्किल पर नजर बनाए हुए हैं।

अश्विन बांधेगें कंगारूओं को..

 

अश्विन बांधेगें कंगारूओं को..

कमाल की गेंदबाजी करने वाले अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे सीरीज में अहम साबित होने वाले  हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार रिकॉर्ड बनानें वाले अश्विन हमेशा से कंगारु बल्लेबाजों के लिए अपनी गेंदबाजी से मुश्किल पैदा करते आए हैं। कंगारू खेमा अश्विन से बचने के लिए लगातार रणनीति पर रणनीति बन रहा है।

यानि यह सीरीज खास तौर पर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज के तौर पर भी याद किया जा सकता है। अश्विन अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं।

 

रवींद्र जडेजा:

अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए पीड़ा बन चुके जडेजा ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ भारत की जीत में अहम किरदार निभा सकते हैं। चूकी 3 टेस्ट मैच नए मैदान पर खेले जाने हैं ऐसे में जडेजा को अपने गेंदबाजी लय में रहना टेस्ट मैचों के दौरान काफी अहम होगा।

निचले क्रम पर आकर जडेजा रन भी बना रहे हैं जिससे वह भारत के ऑलराउंडर के तौर पर एक बेहतर विकल्प बन चुके हैं।

जयंत यादव को मिलेगा मौका ..

 

जयंत यादव:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज में जयंत यादव की असली परिक्षा होने वाली है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी जयंत ने अपने खेल से सभी का ध्यान अपने तरफ खींचा है। ऐसे में इस सीरीज में जयंत यादव को टीम में रेगुलर तौर पर बने रहने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा।

क्रिकेट फैन्स जयंत के परफॉर्मेंस पर भी नजर गड़ाए हुए हैं।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमेश यादव और इशांत शर्मा पर होगी। भुवनेश्वर कुमार शायद बाहर रहे पहले टेस्ट मैच से..

 

उमेश यादव:

हालिया टेस्ट सीरीज में उमेश यादव ने मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय कप्तान का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। खासकर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उमेश यादव ने जो कमाल की गेंदबाजी की है उससे उमेश यादव बिल्कुल परिपक्व लग रहे हैं।

उमेश यादव अब भारतीय टेस्ट टीम के स्थायी तेज गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव पर अपने शानदार गेंदबाजी फॉर्म को बनाए रखने का दबाव होगा।

इशांय शर्मा या फिर भुवनेश्वर कुमार..

 

इशांत शर्मा:

 बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में इशांत शर्मा ने खासा प्रभाव किया था। उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी। यदि भारतीय मैनेजमेंट टीम 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरता है को इशांत का खेलना लगभग तय है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इशांत शर्मा ने हमेशा अच्छी गेंदबाजी की है। 

साल 2008 में इशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर अपनी चमक दिखाई थी। कोहली इशांत से उसी प्रकार की गेंदबाजी स्पैल की उम्मीद कर रहे होंगे।

भुवनेश्वर कुमार पर बना हुआ है संशय

 

भुवनेश्वर कुमार:

यदि भारत की टीम 3 तेज गेंदबाज की रणनीति के साथ मैदान पर उतरता है तो भुवनेश्वर कुमार का खेलना लगभग तय होगा। भारत की टीम हालांकि स्पिन गेंदबाजी के सहारे ऑस्ट्रेलियाई को परेशान करना चाहेगी जिससे भुवनेश्वर कुमार को शायद पहले टेस्ट मैच में बैठना पड़े।

लेकिन भारत के पास भुवी के रूप में एक अच्छा तेज गेंदबजी विकल्प है।

Vishal Bhagat

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें