भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे,टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, तारीख,समय और टीम के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Updated: Sun, Nov 22 2020 10:24 IST
Image Credit: Twitter

27 नवंबर से विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत होगी। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

वनडे सीरीज के पहले दो मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा वनडे केनबरा में होगा। इसके बाद टी-20 सीरीज का पहला मैच भी केनबरा में केला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टी-20 में सिडनी में होगा। 

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डे-नाइट होगा, जो 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा। 

देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे,टी-20 औऱ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल और पूरी टीमें

वनडे सीरीज का शेड्यूल औऱ टीमें

27 नवंबर, पहला वनडे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेड ग्राउंड में, सुबह 9.10 बजे से

29 नवंबर, दूसरा वनडे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेड ग्राउंड में, सुबह 9.10 बजे से

2 दिसंबर, तीसरा वनडे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में, सुबह 9.10 बजे से

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।


टी-20 सीरीज का शेड्यूल औऱ टीमें

4 दिसंबर, पहला टी-20 इंटरनेशनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में, दोपहर 1.40 बजे से

6 दिसंबर, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेड ग्राउंड में, दोपहर 1.40 बजे से

8 दिसंबर, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेड ग्राउंड में, दोपहर 1.40 बजे से

भारतीय टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।


टेस्ट सीरीज का शेड्यूल और टीमें

17 से 21 दिसंबर, पहला टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड ओवल, सुबह 9.30 बजे से

26 से 30 दिसंबर, दूसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5.00 बजे से

7 से 11 जनवरी, तीसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5.00 बजे से

15 से 19 जनवरी, चौथा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, गाबा क्रिकेट स्टेडियम,ब्रिस्बेन, सुबह 5.00 बजे से

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान,पहले टेस्ट के लिए), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें