Ind v Aus:'विराट कोहली के जाने पर नंबर चार पर कौन खेलेगा?', रिकी पोंटिंग ने उठाए बड़े सवाल
Ind v Aus 2020: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच धामकेदार टेस्ट सीरीज होने की उम्मीद है। भारत को 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है इस टेस्ट मैच को खेलकर विराट वापस भारत लौट आएंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रिकी पोंटिग ने कहा कि, 'भारत को तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। कोहली की बल्लेबाजी और नेतृत्व करने की क्षमता अन्य खिलाड़ियों पर कुछ हद तक दबाव को हटाती थी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभालेंगे, जिससे उन पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें नंबर 4 जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भी किसी खिलाड़ी को तलाशना होगा।'
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम खुद के दिमाग में भी नंबर 4 को लेकर स्पष्ट होगी, यहां तक कि अब, पहले टेस्ट के लिए उनका बल्लेबाजी क्रम कैसा दिखेगा वह यह भी सोच रहे होंगे। कोहली के जाने पर कौन नंबर 4 पर खेलेगा? कौन ओपनिंग करेगा? मध्यक्रम कैसा होगा? मुझे लगता है कि भारत को कुछ अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने होंगे।'
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान केवल पहले डे-नाइट एडिलेड टेस्ट मैच के लिए मौजूद होंगे। भारतीय कप्तान अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ होंगे। कोहली को पितृत्व अवकाश दिया गया है।