सूर्यकुमार यादव- ग्लेन मैक्सवेल इतिहास रचने की दहलीज पर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसर T20I में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Nov 27 2023 20:17 IST
India vs Australia 3rd T20I Stats Preview Suryakumar Yadav Glenn Maxwell on the verge of creating hi (Image Source: Google)

India vs Australia 3rd T20I Stats Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। भारत पहले दो मुकाबले जीतकर पांच मैचों सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया का टी-20 रिकॉर्ड

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 इंटरनेशनल में कुल 28 मैच खेले गए हैं। 17 मैच में जीत के साथ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 10 मैच में जीत मिली है और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। 

तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 60 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 56 पारियां खेली थी। वहीं सूर्यकुमार ने अब तक 52 पारियों में 1940 रन बनाए हैं। भारत के लिए कोहली के अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल ही इस फॉर्मेट में 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

 

मैक्सवेल रचेंगे इतिहास 

ग्लेन मैक्सवेल अगर इस मैच में 6 छक्के जड़ने में कामयाब रहते हैं तो टी-20 में 450 छक्के पूरे कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा अब तक सिर्फ एरॉन फिंच ने ही किया है। इसके अलावा यह उनका 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले मैक्सवेल पहले खिलाड़ी बनेंगे। 

पाकिस्तान को पछाड़ सकता है भारत

भारतीय टीम अगर इस मैच में जात हासिल कर लेती है तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। भारत ने 211 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें 135 जीते हैं। वहीं पाकिस्तान को भी इस फॉर्मेट में इतनी ही जीत मिली हैं, लेकिन 226 मुकाबलों में। 

जाम्पा के 250 विकेट

एडम जाम्पा 2 विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह अपने देश के 18वें खिलाड़ी बनेंगे।

अक्षर के 150 विकेट

Also Read: Live Score

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल को इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की दरकार है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें