Ind Vs Aus A: शुभमन गिल आउट कैसे हुए? बल्लेबाज के आउट होने पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 12 2020 12:44 IST
India Vs Australia A Day 2

India Vs Australia A Day 2: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। इस मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। मैच के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अनोखे तरीके से अपना विकेट गंवाया। जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।

65 रन पर खेलते हुए, शुभमन गिल ने स्पिनर मिचेल स्वेपसन की गेंद को फ्लिक किया। इस दौरान शुभमन पूरी तरह से गेंद को पढ़ नहीं सके। गेंदबाज ने lbw के लिए अपील की और इस बीच, गेंद स्लिप पर चली गई जहां शॉन एबॉट ने दाईं ओर डाइव मारकर एक हाथ से कैच लपक लिया। अंपायर ने गिल को कैच आउट करार दिया।

शुभमन गिल के आउट होने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर रिएक्ट किया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'शुभमन आउट कैसे हुए? निश्चित रूप से एलबीडब्ल्यू नहीं थे.... और यह बताने के लिए भी कोई सबूत नहीं था कि स्लिप में उनका कैच पकड़ा गया था।'

अभ्यास मैच के दौरान डीआरएस और स्निकोमीटर तकनीक उपलब्ध नहीं होने के चलते गिल को अपना विकेट गंवाना पड़ा क्योंकि ऐसे में अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती थी। बता दें कि गिल और मयंक अग्रवाल के बीच 104 रनों की साझेदारी के बाद भारत ने अपना दूसरा विकेट खोया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें