ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा-' टीम इंडिया के खिलाफ बनाया जा रहा है माहौल'
India vs Australia: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर हमला बोलते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 12 वां खिलाड़ी बताया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन की यात्रा करने के पक्ष में नहीं है। इसका कारण क्वींसलैंड सरकार का कठिन क्वारंटीन प्रोटोकॉल है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा, 'अब गाबा में भी ऐसा ही माहौल बनाया जा रहा है कि यह भारतीय टीम गाबा में नहीं जीत सकती। मुझे लगता है कि अगर गाबा में मैच होता है तो भारतीय टीम कहीं बेहतर हालात में होगी क्योंकि अगर हम मैन-टू-मैन मार्किंग करते हैं और स्टीव स्मिथ रन नहीं बनाते तो वजन भारतीय टीम की ओर झुक जाता है।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'यह ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसे तेज पिच पर एक अलग सतह पर खेलने के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन ऐसा माहौल बना दिया गया है कि भारतीय टीम गाबा में खेलना नहीं चाहती है और वह इस चीज से भाग रहे हैं क्योंकि वह गाबा की सतह पर घास से डरते हैं।'
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के आकाश चोपड़ा: आकाश ने आगे कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खासियत है और इसी तरह वह व्यवहार करते हैं। वह टीम के लिए 12वें खिलाड़ी बने हुए हैं। यह पिछले दौरे के दौरान भी हुआ था जब उन्होंने रवींद्र जडेजा और इशांत शर्मा की बहस का एक छोटा सा वीडियो क्लिप लीक करते हुए यह दिखाने की कोशिश की थी कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है।