IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विकेट को तरस रहे थे भारतीय गेंदबाज, डेब्यू कर रहे नटराजन ने कराई टीम इंडिया की वापसी

Updated: Wed, Dec 02 2020 14:21 IST
Image Credit: BCCI

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पीछे चल रही थी और आखिरी मैच में टीम सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चार बदलाव किए और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन को प्लेइंग इलैवन में शामिल किया।

भारतीय टीम ने इस मैच में नवदीप सैनी की जगह टी. नटराजन को शामिल किया और सभी की निगाहें इस मैच में नटराजन पर ही टिकी हुई थी। अभी तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए दोनों वनडे मैचों में भारतीय गेंदबाज पहले 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने दोनों मैचों में पहले विकेट के लिए 140 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली।

मगर तीसरे वनडे में वॉर्नर नहीं थे और उनकी अनुपस्थिति में मार्नस लबुशाने ओपनिंग करने उतरे थे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों पर पावरप्ले में एक-दो विकेट लेने का दबाव था। ऐसे में टी.नटराजन ने जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरूआत की और इस पूरे दौरे पर पहले विकेट के लिए तरस रही भारतीय टीम को छठे ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर दिया और मार्नस लबुशाने को बोल्ड करके कंगारूओं को पहला झटका दिया।

वनडे सीरीज में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

इस दौरे पर ये पहली बार हुआ की कंगारू टीम ने 20 ओवर से पहले अपना पहला विकेट गंवाया और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहे टी.नटराजन। नटराजन ने भारतीय टीम के लिए तीसरे वनडे मैच में वो कर दिखाया, जो भारत के दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं कर सके।

पहले स्पैल में शानदार गेंदबाजी करते हुए नटराजन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हालांकि, अगर भारत को ये मैच जीतना है, तो उन्हें डैथ में भी कंगारू बल्लेबाजों को आउट करना होगा। ऐसे में सिर्फ नटराजन ही नहीं बल्कि बाकी गेंदबाजों को भी एकजुट होकर गेंदबाजी करनी होगी।

भारत के 990 वनडे मैचों के इतिहास में टी.नटराजन (T Natarajan) देश के लिए खेलने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। नटराजन बुधवार को कैनबरा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन का नटराजन को यह ईनाम मिला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें