IND vs BAN: विराट कोहली और रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, पहले वनडे में बना सकते हैं महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Dec 03 2022 17:25 IST
Image Source: Google

India vs Bangladesh 1st ODI Stats Preview: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। 2019 के बाद इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 30 और बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश को वनडे क्रिकेट में आखिरी जीत साल 2015 में मिली थी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्म और विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने के मौके होंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। 

कोहली के पास पोंटिंग को पछाड़ने का मौका

विराट कोहली अगर इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल 71-71 शतक के साथ कोहली और पोटिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 100 इंटरनेशनल शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। 

रोहित शर्मा के 500 छ्कके

रोहित अगर 4 छक्के जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने ही किया है, जिनके नाम 553 छक्के दर्ज हैं। 

3 रन बनाते ही टूटेगा अजहर का रिकॉर्ड

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

रोहित 3 रन बनाते ही भारत के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अब तक 233 वनडे की 226 पारियों में 9376 रन बनाए हैं, वहीं अजहर के नाम 334 वनडे की 308 पारियों में 9378 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें