10 छक्के 24 चौके 210 रन: ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जिसे ईशान किशन ने धुला नहीं

Updated: Sat, Dec 10 2022 14:29 IST
Ishan Kishan

India vs Bangladesh: चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ईशान किशन बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जिसे ईशान किशन ने धुला नहीं। बांग्लादेश टीम के सभी गेंदबाज छोटे से ईशान किशन के सामने थर-थर कांपते हुए नजर आए। एक तरफ चालाक विराट कोहली स्ट्राइक पर आते ही सिंगल लेते रहे वहीं दूसरी तरफ नन्हे ईशान किशन बांग्लादेशी गेंदबाजों की बैंड बजाते रहे।

2-0 से सीरीज में आगे चल रही बांग्लादेश टीम को इस बात की उम्मीद भी नहीं होगी कि ईशान किशन उनके साथ क्या करने वाले हैं। 85 गेंदों पर शतक जमाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके और बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई करते रहे। 103 गेंदों पर ईशान किशन ने 150 रनों का जादुई आंकड़ा भी छू लिया। ईशान किशन ने 10 छक्के और 24 चौके की मदद से 160.31 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए।

वर्ल्ड क्रिकेट में लगाया सबसे तेज दोहरा शतक: 35वें ओवर में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया। ईशान किशन ने महज 126 गेंदों पर 200 रन जड़ दिया। वर्ल्ड क्रिकेट में ये सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 138 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था।

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद मिला मौका: दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके चलते ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। अगर रोहित शर्मा चोटिल ना होते तो शायद ही ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता।

यह भी पढ़ें: रात 2.30 बजे विराट के पापा खत्म हो चुके थे, वो सुबह उठा और रोने लगा

ऋषभ पंत शिखर धवन के लिए बज सकती है खतरे की घंटी: रोहित शर्मा और टीम इंडिया मैनेजमेंट बतौर सलामी बल्लेबाज जिस विस्फोटक बल्लेबाज की तलाश कर रहे थे वो ईशान किशन हो सकते हैं। शिखर धवन और ऋषभ पंत से पहले अब ईशान किशन के नाम पर विचार किया जाएगा इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें