T20 World Cup 2022: जानिए भारत-बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड,सूर्यकुमार यादव के पास होगा इतिहास रचने का मौका

Updated: Mon, Oct 31 2022 14:21 IST
Image Source: Google

India vs Bangladesh T20 Head to Head Record: टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली पहली हार के बाद टीम इंडिया बुधवार (2 नवंबर) को सुपर 12 राउंड का अपना चौथा मुकाबला पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। नीदरलैंड को छोड़कर ग्रुप 2 की बाकी सभी टीमें सेमीफाइनल क्वालीफीकेशन की रेस में हैं, ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें इस मुकाबले को जीत कर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।

यह मुकाबला काफी हाई-वोल्टेज रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में हुए 2015 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के बाद से दोनों टीमों के बीच एक अलग प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस में अलग जोश रहता है।

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच 11 टी-20 इंटरनेशनल मेच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 10 औऱ बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच जीता है। बांग्लादेश को ये एकमात्र जीत साल 2019 में मिली थी। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो बांग्लादेश एक भी बार भारत को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 3 मैच हुए हैं औऱ तीनों मैच भारत ने जीते हैं।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछले करीब तीन साल से इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला गया है। 

पहला मैच

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश की टीम पहली बार 2009 में एक-दूसरे से टकराई। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और गौतम गंभीर के अर्धशतक, रोहित शर्मा-युवराज सिंह की ताबड़तोड़ पारियों के दम 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट गवांकर 155 रन तक ही पहुंच सकी। भारत के लिए उस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 4 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। 

दूसरा मैच

दूसरी बार दोनों टीमें 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में आमनें-सामनें आई। मेजबान बांग्लादेश मीरपुर में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बनाए पाई। जिसमें अनामुल हक ने 44 रन और महमुदुल्लाह ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। भारत के लिए अमित मिश्रा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े और भारत ने 1.3 ओवर बाकी रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

तीसरा मैच 

साल 2016 में बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी। इस रोमांचक मैच में भारत ने 1 रन से जीत हासिल की थी। ये वही मुकाबला है जिसमें विकेटकीपर और उस समय के कप्तान एमएस धोनी लंबी दौड़ लगातर मुस्तफिजुर रहमान को रनआउट कर भारत को जीत दिलाई थी।  
टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारी और 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन के संघर्ष लायक स्कोर तक पहुंची। इसके जवाब में बांग्लादेश आसानी से लक्ष्य हासिल करती हुई दिख रही थी। लेकिन 20वें ओवर में टीम को तीन झटके लगे और भारत ने 1 रन से जीत हासिल की। भारत के लिए गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए थे।

बांग्लादेश की ताकत और कमजोरी

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम के लिए एकमात्र पॉजिटिव रहा है तस्कीन अहमद की गेंदबाजी, जिन्होंने अब तक 3 मैच में 8 विकेट चटकाए। वहीं अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ नजमुल हुसैन शांतो के अर्धशतक को छोड़ दिया जाए तो बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम अपनी छाप छोड़ने नें नाकाम रहा है। 

भारत की कमजोरी और ताकत

केएल राहुल का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। 3 मैच में वह सिर्फ 22 रन बना पाए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से टीम को और ताकत मिली और वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। 
बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

कोहली इस मुकाबले में 16 रन रन बनाते ही टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं। वहीं कोहली अब तक 1001 रन बना चुके हैं। 

रोहित शर्मा 4 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल ही अब तक ये कारनामा कर पाए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़े हैं। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार अगर 65 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह साल 2022 में अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल पूरे कर लेंगे। एक साल में 1000 टी-20 इंटरनेशनल सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने ही बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें