India vs England 1st ODI: भारत-इंग्लैंड का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

Updated: Mon, Jul 11 2022 13:19 IST
India vs England 1st ODI: भारत-इंग्लैंड का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग XI और लाइव स्ट (Image Source: Twitter)

India vs England 1st ODI Preview:टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी, जिसका पहला मुकाबला मंगलवार (12 जुलाई) को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 498 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जो इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इस साल सिर्फ दो वनडे सीरीज खेली है।  इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर 3-0 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज हराई थी। 

इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जो रूट, बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में खेला था।  वहीं भारतीय टीम में शिखर धवन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी नजर आएंगे।

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( India vs England ODI Head to Head)

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 और इंग्लैंड ने 43 मैच में जीत दर्ज की है। दो मुकाबले टाई रहे हैं और तीन बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।

कहां देख सकते हैं मुकाबला (India vs England ODI Live Streaming)

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकेंगे। 

ये हो सकती है प्लेइंग XI (India vs England 1st ODI Probable XI)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें