'रहने दो बेटा तुमसे ना हो पाएगा', 8वीं बार टॉस हारने पर ट्रोल हुए विराट कोहली

Updated: Thu, Aug 12 2021 17:34 IST
Image Source: Twitter

India vs England 2nd Test: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में एक भी बार टॉस नहीं जीते हैं।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें सभी मैचों में किंग कोहली को टॉस हारना पड़ा है। विराट कोहली के बार-बार टॉस हारने के बाद वह ट्रोल हो गए हैं। एक यूजर ने कोहली को ट्रोल करते हुए लिखा, 'विराट कोहली और टॉस हारना कभी खत्म ना होने वाली लव स्टोरी है।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली टॉस के लिए जाते ही क्यों हैं।' एक ने मीम शेयर करते हुए लिखा, 'तुम रहने दो बेटा तुमसे ना हो पाएगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विराट ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में लगातार 8 टॉस गंवाए हैं। टॉस हारने पर ओलंपिक खेल होता तो विराट की हालत ऐसी होती।'

बता दें कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली पांचों टेस्ट में टॉस हार गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी वह टॉस हारे थे। विराट कोहली अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होने एक देश में 8 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और एक बार भी टॉस नहीं जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें